सोहनी महिवाल की प्रेम कहानी

सोहनी महिवाल की प्रेम कहानी सोहनी महिवाल की प्रेम कहानी पंजाब और सिंध की चार सबसे लोकप्रिय कहानियों में से एक है. अन्य तीन हीर-राँझा,सस्सि-पुन्नूं और मिर्ज़ा साहिबा की प्रेम कहानियाँ हैं । पंजाब में चेनाब नदी के किनारे एक "तुला" नाम का कुम्हार रहता था,जो की सबसे प्यारे मटके और मिटटी के बर्तन बनता था और पुरे इलाके में अपने काम के लिए प्रसिध्द था। उसके बने हुए सुन्दर बर्तन खरीदने के लिये पूरी दुनिया से लोग आते थे। कुछ ही दिनों में तुला की एक सुन्दर सी बेटी पैदा हुई। तुला ने और उसकी पत्नी ने उससे सुन्दर बच्ची आज तक नही देखि थी इसीलिए उन्होंने उसका नाम सोहनी(पंजाबी में "सुन्दर") रखने का निस्चय किया। सोहनी बढ़ती बढ़ती और सुन्दर और प्यारी हो गयी। तुला ने अपनी बेटी को भी उसकी तरह ही सुन्...